इस्लामाबाद:
पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और उन तमाम नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के केस दोबारा शुरू करना चाहता है जिन्हें आम माफी दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को चेतावनी भी दी थी अगर सरकार ने कोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है और उन्हें अयोग्य भी ठहराया जा सकता है।
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने अपने शासनकाल में एक अध्यादेश जारी करके कई नेताओें और अधिकारियों को आम माफी दी थी। नेशनल रिकंसिलएशन नाम से मशहूर इस कानून का लाभ उठाने वालों में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, गृहमंत्री रहमान मलिक सहित कई अन्य मंत्री और वरिष्ठ नेता शामिल थे।
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने अपने शासनकाल में एक अध्यादेश जारी करके कई नेताओें और अधिकारियों को आम माफी दी थी। नेशनल रिकंसिलएशन नाम से मशहूर इस कानून का लाभ उठाने वालों में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, गृहमंत्री रहमान मलिक सहित कई अन्य मंत्री और वरिष्ठ नेता शामिल थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Pakistan Supreme Court Challenges Zardari On Corruption, जरदारी पर भ्रष्टाचार का मुकदमा चलाएगा सुप्रीम कोर्ट, Asif Ali Zardari, आसिफ अली जरदारी