विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2013

पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को तलब किया

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान ने बुधवार को एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को तलब कर भारत में अपने उच्चयोग की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए कहा।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने बुधवार को एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को तलब कर भारत में अपने उच्चयोग की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए कहा। मीडिया में नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के समक्ष प्रदर्शन की खबर आने के बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, "नई दिल्ली में बुधवार को हमारे उच्चायोग और पाकिस्तान हाउस (उच्चायुक्त के आवास) के सामने कुछ प्रदर्शनकारी जमा हो गए। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।"

एजाज अहमद चौधरी ने एक बयान में कहा, "हमने भारत के उप उच्चायुक्त को विदेश मंत्रालय में बुलाया और उन्हें बताया कि पाकिस्तान उच्चायोग और पाकिस्तान हाउस की रक्षा की जिम्मेदारी भारत सरकार की है।"

मीडिया ने खबर दी है कि जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों पर हुए हमले और पांच जवानों की शहादत के विरोध में कांग्रेस पार्टी से संबंधित कुछ युवकों ने पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया। करीब 200 प्रदर्शनकारी पुलिस की घेराबंदी फांद गए और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए।

पुंछ सेक्टर के चक्कां दा बाग में मंगलवार को आतंकवादी और पाकिस्तानी सेना की वर्दी पहने लोगों ने भारतीय क्षेत्र में 400 मीटर भीतर आकर भारतीय सेना के गश्ती दल पर हमला किया जिसमें पांच जवान शहीद हो गए और एक जख्मी हो गया।

शहीद होने वाले जवानों में से चार 21 बिहार रेजिमेंट के और एक 14 मराठा लाइट इन्फेंट्री बटालियन के थे।

नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने के लिए पाकिस्तान और भारत के वरिष्ठ सैन्य कमांडरों ने बुधवार को हॉट लाइन पर बातचीत की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, भारतीय राजनयिक, सेना प्रमुख, पुंछ दौरा, जम्मू-कश्मीर, पुंछ में हमला, भारतीय सैनिक शहीद, जवान शहीद, Jammu Kashmir, Attack In Poonch, Protests By BJP, Defence Minister's Residence