
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान ने आज परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम हत्फ-9 मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया। करीब 60 किमी की मारक क्षमता वाली यह मिसाइल अब तक की ज्ञात सभी मिसाइल रोधी रक्षा प्रणालियों को मात देने में सक्षम है।
सेना ने एक बयान में कहा है कि मल्टी ट्यूब लॉन्चर से एक के बाद एक कर दो हत्फ-9 मिसाइलों को दागा गया। सतह से सतह पर मार करने में सक्षम संक्षिप्त दूरी की मिसाइल का यह परीक्षण सफल रहा।
हत्फ..नौ यानी नस्र मिसाइल उच्च सटीकता वाले परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम है।
बयान में कहा गया है, यह त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली चार मिसाइल दाग सकती है और आसपास के परिदृश्य के संदर्भ में खतरे के खिलाफ प्रतिरोध सुनिश्चित करती है। नस्र को खासतौर पर डिजाइन किया गया है, जिससे यह अब तक की ज्ञात सभी परमाणु रोधी रक्षा प्रणालियों को परास्त कर सकती है।
इस परीक्षण के दौरान जवाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल खालिद शमीम वायने, रणनीतिक योजना विभाग के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाशप्राप्त) खालिद अहमद किदवई, सैन्य रणनीतिक बल कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल तारिक नदीम गिलानी, सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी और रणनीतिक प्रतिष्ठानों के वैज्ञानिक तथा इंजीनियर मौजूद थे। बयान में यह नहीं बताया गया है कि परीक्षण कहां किया गया।
सेना ने एक बयान में कहा है कि मल्टी ट्यूब लॉन्चर से एक के बाद एक कर दो हत्फ-9 मिसाइलों को दागा गया। सतह से सतह पर मार करने में सक्षम संक्षिप्त दूरी की मिसाइल का यह परीक्षण सफल रहा।
हत्फ..नौ यानी नस्र मिसाइल उच्च सटीकता वाले परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम है।
बयान में कहा गया है, यह त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली चार मिसाइल दाग सकती है और आसपास के परिदृश्य के संदर्भ में खतरे के खिलाफ प्रतिरोध सुनिश्चित करती है। नस्र को खासतौर पर डिजाइन किया गया है, जिससे यह अब तक की ज्ञात सभी परमाणु रोधी रक्षा प्रणालियों को परास्त कर सकती है।
इस परीक्षण के दौरान जवाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल खालिद शमीम वायने, रणनीतिक योजना विभाग के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाशप्राप्त) खालिद अहमद किदवई, सैन्य रणनीतिक बल कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल तारिक नदीम गिलानी, सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी और रणनीतिक प्रतिष्ठानों के वैज्ञानिक तथा इंजीनियर मौजूद थे। बयान में यह नहीं बताया गया है कि परीक्षण कहां किया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं