विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2013

पाकिस्तान ने जम्मू के आतंकवादी हमले की निंदा की

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने आज जम्मू क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा कि यह जरूरी है कि हिंसा का बेहूदा कृत्य दोनों देशों को अपनी जनता के लिए बेहतर भविष्य के रास्ते पर आगे बढ़ने से रोक नहीं पाए।

यहां पाकिस्तान उच्चायोग ने एक बयान जारी कर कहा, आतंकवाद बहुत ही घातक बुराई है। पाकिस्तान उसका बहुत बड़ा शिकार रहा है। हम अपने समाज एवं अपने क्षेत्र से आतंकवादी हिंसा की इस बुराई का खात्मा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बयान के अनुसार, पाकिस्तान कड़े शब्दों में हर तरह के आतंकवाद की कड़ी निंदा करता है।

पाकिस्तान ने बयान में कहा, जम्मू में आतंकवादी हिंसक कृत्य में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। यह जरूरी है कि हिंसा का बेहूदा कृत्य दोनों देशों को अपनी जनता के लिए बेहतर भविष्य के रास्ते पर आगे बढ़ने से रोक नहीं पाए।

जम्मू में सैनिकों की वर्दी में आए सशस्त्र आतंकवादियों ने एक थाने और एक सैन्य कैंप पर हमला किया। यह घटना न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच होने वाली भेंट से महज दो दिन पहले हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान की प्रतिक्रिया, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, कठुआ में हमला, सांबा में हमला, J&K Militant Attack, Kathua Militant Attack, Militants Attack, Pakistan On Jammu Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com