दुनियाभर में आतंकवादी गतिविधियों को फंड किए जाने पर नज़र रखने वाली संस्था FATF की आकलन बैठक से पहले पाकिस्तान ने अपनी निगरानी सूची से मुंबई में वर्ष 2008 में हुए आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकी गुट लश्कर-ए-तैयबा के आपरेशन कमांडर ज़की-उर-रहमान लखवी समेत 1,800 आतंकवादियों के नाम हटा दिए हैं. यह जानकारी अमेरिकी स्टार्टअप ने दी है, जो सूची को ऑटोमेट (स्वचालित) किए जाने का काम करती है. ये नाम पाकिस्तान के नेशनल काउंटर टेररिज़्म अथॉरिटी (NACTA) द्वारा बनाई जाने वाली सूची से हटाए गए हैं. NACTA की इस सूची की मदद से वित्तीय संस्थानों को संदिग्ध आतंकवादियों से कारोबार और लेनदेन करने से रोका जाता है.
न्यूयार्क से संचालित होने वाली नियामक तकनीकी कंपनी कैस्टेलम.एआई के मुताबिक, वर्ष 2018 की सूची में लगभग 7,600 नाम थे. पिछले 18 महीनों में इस सूची में अब घटकर 3,800 नाम रह गए हैं. कैस्टेलम द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 1,800 नाम तो मार्च, 2020 की शुरुआत से ही हटाए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं