विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2017

आतंकवाद पर डोनाल्ड ट्रंप के बयानों को पाकिस्तान ने किया खारिज

पीएम शाहिद खाकन अब्बासी की अध्यक्षता में सैन्य अधिकारियों और नेताओं की गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया पर ट्रंप के रुख पर प्रतिक्रिया दी.

आतंकवाद पर डोनाल्ड ट्रंप के बयानों को पाकिस्तान ने किया खारिज
डोनाल्ड ट्रंप (File Photo)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आतंकवाद को लेकर देश पर लगाए गए आरोपों को खारिज किया.

पीएम शाहिद खाकन अब्बासी की अध्यक्षता में सैन्य अधिकारियों और नेताओं की गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया पर ट्रंप के रुख पर प्रतिक्रिया दी.

पढ़ें- भारत के साथ संबंध महत्वपूर्ण, राजदूत की नियुक्ति को प्राथमिकता दे ट्रंप सरकार : अमेरिकी सांसद 

ट्रंप ने सोमवार रात को अपने संबोधन में कहा, "हम पाकिस्तान को अरबों रुपयों की मदद दे रहे हैं लेकिन वह अपने ही घर में आतंकवादियों को पनाह दे रहा है."

पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नंगी आंखों से देखा सूर्य ग्रहण, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

वीडियो- गुड न्यूज इंडिया में देखें जब सच्चे दोस्त मिले व्हाइट हाउस में...


पाकिस्तान के समाचार पत्र द डॉन के मुताबिक, गृह मंत्री अहसान इकबाल, विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ, ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ समिति के अध्यक्ष जुबेर हयात, सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, वायुसेना प्रमुख मार्शल सोहेल अमान, नौसेना प्रमुख एडमिरल मुहम्मद जकाउल्लाह भी चार घंटे तक चली इस बैठक में शामिल हुए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: