विज्ञापन
This Article is From May 06, 2017

पाकिस्तान : लड़कियों की विवाह की उम्र बढ़ाने से जुड़ा विधेयक गैर इस्लामिक कहकर सांसदों ने किया खारिज

पाकिस्तानी सांसदों ने देश में लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 16 वर्ष से बढ़ाकर 18 साल करने से जुड़े विधेयक को खारिज कर दिया है. उन्होंने इस प्रस्ताव को गैर-इस्लामिक करार दिया है. 

पाकिस्तान : लड़कियों की विवाह की उम्र बढ़ाने से जुड़ा विधेयक गैर इस्लामिक कहकर सांसदों ने किया खारिज
लड़कियों की शादी की उम्र 16 साल से बढ़ाने के प्रस्ताव को पाकिस्तानी सांसदों ने गैर इस्लामिक करार दिया है
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सांसदों ने देश में लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 16 वर्ष से बढ़ाकर 18 साल करने से जुड़े विधेयक को खारिज कर दिया है. उन्होंने इस प्रस्ताव को गैर-इस्लामिक करार दिया है. 

नेशनल असेंबली की धार्मिक मामलों की स्थाई समिति की बैठक में ‘बाल विवाह पाबंदी (संशोधन) विधेयक, 2016’ को सांसद किश्वर जेहरा ने पेश किया था.

पाक मीडिया के मुताबिक, उम्र सीमा बढ़ाने से जुड़े इस विधेयक का न सिर्फ मुस्लिम सांसदों ने विरोध किया बल्कि हिंदू और ईसाई सांसदों ने भी इसका विरोध किया. समिति ने इस प्रस्तावित संशोधन को गैर-इस्लामी करार दिया.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com