विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 08, 2023

पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने धुंध के प्रभाव को कम करने के लिए चार दिन के अवकाश की घोषणा की

पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘धुंध के प्रभाव को कम करने के लिए पंजाब के लाहौर, गुजरांवाला और हाफिजाबाद संभाग में चार दिन के अवकाश की घोषणा की गयी है.’’

Read Time: 3 mins
पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने धुंध के प्रभाव को कम करने के लिए चार दिन के अवकाश की घोषणा की
कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि संभागों में पर्यावरण और स्वास्थ्य आपातकाल लगाया है. (फाइल)
लाहौर:

पाकिस्तान (Pakistan) की पंजाब सरकार ने धुंध के प्रभाव को कम करने के लिए मंगलवार को प्रांतीय राजधानी लाहौर सहित सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत के कई जिलों में चार दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि नौ से 12 नवंबर तक इस सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘धुंध के प्रभाव को कम करने के लिए पंजाब के लाहौर, गुजरांवाला और हाफिजाबाद संभाग में चार दिन के अवकाश की घोषणा की गयी है.''

उन्होंने कहा कि इन संभागों में पर्यावरण और स्वास्थ्य आपातकाल लगाया गया है.

नकवी ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक और निजी कार्यालय, रेस्तरां, सिनेमा, पार्क और जिम बृहस्पतिवार से रविवार तक बंद रहेंगे.

उन्होंने कहा कि बाजार और व्यापारिक केंद्र शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे.

हालांकि, विवाह हॉल, फार्मेसी और बेकरियां खुली रहेंगी. उन्होंने कहा कि छुट्टियां सिर्फ इसी सप्ताह के लिए हैं .

मुख्यमंत्री ने पर्यावरण प्रदूषण और धुंध को कम करने के लिए लोगों से छुट्टियों के दौरान घर पर रहने का आग्रह किया है.

लाहौर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक रहा है.

नकवी ने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ से अनुरोध किया था कि लाहौर एवं प्रांत के अन्य हिस्सों में धुंध फैलने का मुख्य कारण भारतीय पंजाब में फसलों के अवशेष को जलाना है .

काकड़ ने पंजाब सरकार को धुंध का मुद्दा भारत के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया था.

ये भी पढ़ें :

* दिल्ली की तरह गैस चेंबर बनी मुंबई, हवा में सांस लेना एक दिन में 100 सिगरेट पीने के बराबर: डॉक्टर
* CM केजरीवाल ने LG से प्रदूषण नियंत्रण कमेटी के अध्यक्ष को निलंबित करने की सिफारिश की: सूत्र
* दिल्ली में इस बार पराली जलाने से नहीं बढ़ा प्रदूषण, गाड़ियों के धुएं से जहरीली हो रही हवा : स्टडी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अमेरिका ने बना लिया 'समंदर का शैतान', राज खुला तो दुनिया हैरान, जानिए क्या है 'मंता रे'
पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने धुंध के प्रभाव को कम करने के लिए चार दिन के अवकाश की घोषणा की
कौन हैं जॉन बार्नेट और बोइंग के खिलाफ गवाही से पहले क्यों कर ली आत्महत्या? जानें पूरा मामला
Next Article
कौन हैं जॉन बार्नेट और बोइंग के खिलाफ गवाही से पहले क्यों कर ली आत्महत्या? जानें पूरा मामला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;