विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2016

पोलियो अभियान के दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने की सात पुलिसकर्मियों की हत्या

पोलियो अभियान के दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने की सात पुलिसकर्मियों की हत्या
प्रतीकात्मक फोटो
कराची: पाकिस्तान के कराची में पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दो अलग-अलग स्थानों पर हमला कर कम से कम सात पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। घटनाओं के बाद सरकार को टीकाकरण अभियान रोकना पड़ा है। सिंध के पुलिस महानिरीक्षक एडी ख्वाजा ने संवाददाताओं से कहा कि ओरांगी में पोलियो टीकाकरण टीम के साथ सुरक्षा के लिए मौजूद चार पुलिसकर्मियों की पहले हमले में मौत हो गई, जबकि इसी क्षेत्र में हुए एक अन्य हमले में तीन अन्य पुलिसकर्मी मारे गए।

मोटरसाइकिल पर सवार थे आठ हमलावर
उन्होंने बताया, चार मोटरसाइकिलों पर आठ हमलावर सवार थे। पहले उन्होंने पुलिस मोबाइल वैन पर हमला किया, जिसमें चार पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे। उन्होंने बताया, हमला करने के बाद भागते हुए उन्होंने तीन अन्य पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलायीं। उन्होंने कहा, हत्यारे वास्तव में पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे थे, पोलियो कार्यकर्ताओं को नहीं। पहले हमले के दौरान पोलियो कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे। टीकाकरण आज से शुरू हुआ है। क्षेत्र में पोलियो टीकाकरण अभियान को तुरंत निलंबित कर दिया गया है। अधसैनिक बल रेंजर्स सहित बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। ख्वाजा ने बताया कि किसी भी कीमत पर हमारे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी। उन्होंने कहा कि पोलियो दलों की सुरक्षा और बढ़ायी जाएगी।

नवाज शरीफ ने की निंदा
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले की निंदा की है। शरीफ ने कहा, उन्होंने देश के भविष्य की सुरक्षा करते हुए अपनी जान दी है। वैसे देश में पोलियो कार्यकर्ता तालिबान आतंकवादियों सहित कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में हैं पोलियो के मामले
जनवरी में क्वेटा में पोलियो कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर किए गए एक आत्मघाती बम हमले में 12 पुलिसकर्मियों और एक अर्धसैनिक जवान सहित कुल 15 लोगों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान और अफगानिस्तान ही दुनिया के दो देश हैं जहां पोलियो की महामारी अभी बाकी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पोलियो टीकाकरण, पुलिसकर्मियों की हत्या, Pakistan, Polio