विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2023

पाकिस्तान : इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची पुलिस, लेकिन उन्हें ढूंढ नहीं पाई

इस्लामाबाद पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, "अदालत के आदेशों का पालन करने के लिए इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस की एक टीम लाहौर पहुंच गई है."

इमरान खान पर अपने कार्यकाल के दौरान मिले उपहारों की घोषणा करने में विफल रहने का आरोप है. (फाइल)

लाहौर :

पाकिस्‍तान की पुलिस ने रविवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिश की. इमरान खान कई कानूनी मामलों से जूझ रहे हैं. वह समय से पहले चुनाव के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं. इस्लामाबाद से अधिकारी लाहौर में खान के घर पहुंचे, जो उनके सैकड़ों समर्थकों से घिरा हुआ था, हालांकि पुलिस उन्‍हें खोजने में असमर्थ रही. इस्लामाबाद पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, "अदालत के आदेशों का पालन करने के लिए इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस की एक टीम लाहौर पहुंच गई है."

उन्‍होंने कहा, "इमरान खान आत्मसमर्पण करने के लिए अनिच्छुक हैं, पुलिस अधीक्षक कमरे में गए थे लेकिन इमरान खान वहां मौजूद नहीं थे."

गिरफ्तारी वारंट 28 फरवरी को भ्रष्टाचार के मामले में खान के अदालत में पेश नहीं होने के बाद जारी किया गया था. 

इमरान खान पर अपने कार्यकाल के दौरान मिले तोहफों या उन्‍हें बेचने से हुए प्रॉफिट की जानकारी देने में विफल रहने का आरोप है. 

सरकारी अधिकारियों को सभी उपहारों की घोषणा करनी अनिवार्य है और उन्हें एक निश्चित मूल्य से कम रखने की अनुमति है. 

खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने लाहौर में संवाददाताओं से कहा, "हमें इस्लामाबाद पुलिस से नोटिस मिला है, नोटिस में गिरफ्तारी का कोई आदेश नहीं है."

कुरैशी ने कहा, "हम अपने वकीलों से परामर्श करेंगे और कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे".

पाकिस्तान की अदालतों का इस्तेमाल अक्सर सांसदों को थकाऊ और लंबी चलने वाली कार्यवाही में बांधने के लिए किया जाता है, जिसकी अधिकारों की निगरानी करने वालों ने राजनीतिक विरोध को दबाने के लिए आलोचना की है. 

ये भी पढ़ें :

* पूर्व सेना प्रमुख बाजवा चाहते थे मैं रूस की निंदा करूं लेकिन मैंने... : पाकिस्‍तान के पूर्व PM इमरान खान का दावा
* सत्ता जाने के बाद भी इमरान खान का नहीं छूट रहा कश्मीर राग, अपने देश का भविष्य बता रहे खतरनाक
* पाकिस्तान : इमरान खान ने समर्थकों से ‘जेल भरो' आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com