विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 03, 2022

'विदेशी ताकतें नहीं तय करेंगी कौम का मुस्तकबिल': अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद बोले इमरान खान

असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने के बाद इमरान खान ने राष्ट्र को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश की है, जिसे मंजूर कर लिया गया.

Read Time: 3 mins

इमरान खान के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव खारिज.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को रविवार को नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने खारिज कर दिया. प्रस्ताव के खारिज होने के बाद इमरान खान ने राष्ट्र को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश की, जिसे मंजूर कर लिया गया. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने देश में ताजा चुनाव कराने की सलाह दी है. केंद्रीय मंत्री फार्रूख हबीब ने एक ट्वीट में कहा कि नेशनल असेंबली भंग हो गई है और अब देश में 90 दिनों के भीतर फिर से चुनाव कराए जाएंगे.

पाकिस्तानी पीएम ने एक बार फिर अपने संबोधन में विपक्ष के इस पूरे अभियान को विदेशी साजिश बताया और कहा कि 'कोई विदेशी ताकत इस कौम का मुस्तकबिल नहीं तय करेगा.' उन्होंने कहा कि 'मैं कौम से कहता हूं कि आप चुनावों की तैयारी करें, इस कौम का मुस्तकबिल कोई और तय नहीं करेगा, आप तय करेंगे.'

इमरान खान ने कहा कि 'स्पीकर के फैसले पर हर पाकिस्तानी को मुबारकबाद देता हूं. अविश्वास प्रस्ताव हमारे खिलाफ एक विदेशी साजिश थी. ये पाकिस्तान को तय करना चाहिए कि उसपर शासन कौन करेगा.' उन्होंने बताया कि 'मैंने राष्ट्रपति को असेंबलियां भंग करने की सिफारिश के साथ लिखा है. देश में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होने चाहिए. मैं पाकिस्तानी अवाम से आह्वान करता हूं कि ताजा चुनाव हों और वो अपना भविष्य तय करें.'

ये भी पढ़ें- इमरान खान: क्रिकेट के पिच से लेकर सत्ता के शीर्ष तक पहुंचने का सफर

बता दें कि दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद नेशनल असेंबली की कार्यवाही शुरू हुई थी. इसके पहले विपक्ष ने असेंबली के स्पीकर असद कैसर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव जारी किया था. जिसके बाद डिप्टी स्पीकर ने कार्यवाही शुरू करवाई. सदन बैठने के थोड़ी देर बाद ही डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया. उन्होंने इसे पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद 5 का उल्लंघन बताया.

सूरी ने भी प्रस्ताव के पीछे विदेशी साजिश का हवाला देकर इसे खारिज कर दिया. विपक्षी सांसदों ने इसका विरोध किया है. 

इमरान खान की सत्ता गिराने के लिए विपक्ष को 342 सदस्यों की असेंबली में 172 सांसदों का साथ चाहिए था. असेंबली बैठने से पहले विपक्ष का दावा था कि उनके पास इससे ज्यादा 177 सांसदों का साथ की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ये कैसा पिता! 15 दिन की नवजात बेटी को जिंदा दफनाया, घिनौनी हरकत की बताई ये वजह
'विदेशी ताकतें नहीं तय करेंगी कौम का मुस्तकबिल': अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद बोले इमरान खान
Analysis : नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल दुनिया के लिए क्या मायने रखता है? Experts ने बताया
Next Article
Analysis : नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल दुनिया के लिए क्या मायने रखता है? Experts ने बताया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;