पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और विदेश में रहने वाले समर्थकों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर का मुद्दा उठाने में मदद करने को कहा है. सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने कश्मीर के मुद्दे को सभी वैश्विक मंचों पर उठाने का निर्णय किया है.
जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने और उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटने के केन्द्र सरकार के फैसले से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है.
नीरव मोदी की बढ़ सकती है हिरासत अवधि, वीडियो लिंक से अदालत में होगी पेशी
भारत ने अंतरराष्ट्रीय जगत को स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करना और उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटना आंतरिक मसला है साथ ही पाकिस्तान को हकीकत स्वीकार करने की नसीहत दी है.
इमरान ने पार्टी के विदेश सचिव अब्दुल्ला रिआर से मुलाकात की और पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्देश दिया.
संसद में चल रही थी बहस, बच्चे को गोद में लिए दूध पिला रहे थे स्पीकर, Photo वायरल
VIDEO: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की एनडीटीवी से खास बातचीत (2012 में प्रसारित)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं