फाइल फोटो
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान ने ईरान की इस चेतावनी पर ‘गंभीर चिंता’ जाहिर की कि वह अगवा किए गए अपने पांच सीमा रक्षकों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान की सीमा में अपने सैनिक भेज सकता है।
विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि घटना को लेकर हुई लापरवाही पर पाकिस्तान अफसोस जाहिर करता है, खासतौर पर तब जब अतीत में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ पाकिस्तान का सक्रिय समर्थन सर्वविदित है और ईरान इसे मानता भी है। प्रवक्ता ने कहा कि ईरान के आंतरिक मामलों के मंत्री अब्दुल रजा रहमानी-फजली के बयान पर पाकिस्तान ने गंभीर चिंता जताई है।
पिछली 6 फरवरी को ईरान की सीमा के पांच किलोमीटर भीतर से पांच ईरानी सीमा रक्षकों को अगवा कर लिया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं