विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2017

भारत में EVM पर उठे विवाद के बाद पाकिस्तान में भी चुनाव आयोग के कान खड़े हुए

भारत में EVM पर उठे विवाद के बाद पाकिस्तान में भी चुनाव आयोग के कान खड़े हुए
प्रतीकात्मक चित्र
इस्लामाबाद: भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता को लेकर खड़े विवाद के बीच पाकिस्तान का चुनाव आयोग मतपत्रों की मौजूदा व्यवस्था से पूरी तरह ईवीएम की ओर रुख करने को लेकर सजग है.

समाचार पत्र 'द न्यूज' के अनुसार पाकिस्तानी चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि आयोग पूरी तरह से ईवीएम की व्यवस्था में आने के पक्ष में पहले से नहीं था और अब भारत से आई खबरों ने ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर उनकी चिंता और बढ़ा दी है.

खबर में कहा गया है कि आंतरिक बैठकों में आयोग के भीतर इसकी सहमति है कि पाकिस्तान को ईवीएम के संदर्भ में पहले पायलट परियोजनाओं तक सीमित रहना चाहिए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: