प्रतीकात्मक तस्वीर...
वाशिंगटन:
अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पाकिस्तान पर पड़ोसियों के लिए खतरा बने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया और उस पर दबाव बनाया कि वह हक्कानी नेटवर्क, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे खतरनाक संगठनों के खिलाफ कदम उठाए।
अफगानिस्तान-पाकिस्तान मामले के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड ओलसन ने प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के समक्ष कांग्रेस की सुनवाई के दौरान कहा, 'हम मानते हैं कि पाकिस्तान ने उन आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है जो पड़ोसियों के लिए खतरा पैदा करते हैं।'
ओलसन उन सांसदों के सवालों का जवाब दे रहे थे, जिन्होंने आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने में पाकिस्तान के चुनिंदा ढंग से कदम उठाने को लेकर चिंता जताई।
अमेरिकी राजनयिक ने कहा, 'उनकी (पाकिस्तान की) तय नीति यह है कि आतंकवादियों के खिलाफ भेदभाव नहीं करना है। हमारा मानना है कि इसमें सुधार की बहुत गुंजाइश है।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
अफगानिस्तान-पाकिस्तान मामले के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड ओलसन ने प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के समक्ष कांग्रेस की सुनवाई के दौरान कहा, 'हम मानते हैं कि पाकिस्तान ने उन आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है जो पड़ोसियों के लिए खतरा पैदा करते हैं।'
ओलसन उन सांसदों के सवालों का जवाब दे रहे थे, जिन्होंने आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने में पाकिस्तान के चुनिंदा ढंग से कदम उठाने को लेकर चिंता जताई।
अमेरिकी राजनयिक ने कहा, 'उनकी (पाकिस्तान की) तय नीति यह है कि आतंकवादियों के खिलाफ भेदभाव नहीं करना है। हमारा मानना है कि इसमें सुधार की बहुत गुंजाइश है।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, पाकिस्तान, आतंकी समूह, हक्कानी नेटवर्क, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, USA, Pakistan, Terrorist Groups, Haqqani Network, Lashkar E Taiba, Jaish-e-Mohammed