विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2012

पाकिस्तान किसी के भी प्रति ‘आक्रामक’ नहीं : कयानी

इस्लामाबाद: वर्ष 1971 में भारत के साथ युद्ध के दौरान मारे गए एक मेजर पर लिखी किताब जारी करते हुए पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने कहा कि पाकिस्तान एक शांति पसंद देश है और किसी के प्रति ‘आक्रामक रुख नहीं रखता है।’

रावलपिंडी में मेजर शब्बीर शरीफ पर लिखी किताब ‘व्हाट मोर कैन ए सोल्जर डिजायर’ को जारी करने के मौके पर जनरल कयानी ने कहा, ‘हम शांति पसंद देश हैं और किसी के प्रति आक्रामकता नहीं रखते हैं लेकिन इसके साथ-साथ हम अन्य किसी भी चीज की अपेक्षा अपनी स्वतंत्रता और आजादी को महत्व देते हैं।’

जनरल कयानी ने कहा कि पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाएं देश की संप्रभुता और प्रतिष्ठा की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

मेजर शब्बीर भारतीय टैंकों पर गोलीबारी के दौरान छह दिसंबर 1971 को मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, Pakistan आक्रामक, Aggressive, अशफाक परवेज कयानी