पाकिस्तान के विपक्षी दल मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सीनेटर मुशाहिदुल्ला खान और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी के बीच जमकर हंगमा मचा. दोनों ने संसद के एक संयुक्त सत्र के दौरान एक-दूसरे को गालियां देते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. दि एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल असेम्बली के स्पीकर असद कैसर के साथ कार्यवाही की अध्यक्षता कर रहे सीनेट अध्यक्ष सादिक संजरानी को इस बीच हस्तक्षेप करते हुए गैर-संसदीय शब्दों को वापस लेने का आदेश देना पड़ा.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता व सीनेटर खान ने बाद में टेलीविजन सत्र के दौरान वरिष्ठ विपक्षी विधायक के भाषण को बाधित करने के बाद उन्हें नाम लेकर संबोधित किया.
खून से भरे समुद्र की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर VIRAL, जानिए इसकी वजह
संघीय मंत्री को 'डब्बू/मूर्ख' के रूप में संबोधित किया गया, जिसके बाद उन्होंने पीएमएल-एन नेता पर अपशब्दों की बौछार कर दी. खान ने टिप्पणी की, "क्या कोई उन्हें चुप करा सकता है? उन्हें दूसरों का सम्मान करना सीखने में कुछ समय लगेगा."
Mushahid Ullah Khan calls Federal Minister @fawadchaudhry a dog. Says “I had tied you up at home and you are here”. These pearls of wisdom were exchanged in Pakistan's Parliament.
— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) August 8, 2019
Fawad is the same minister who wanted to attack India over Kashmir#KashmirBanegaPakistanWoof pic.twitter.com/NWojryU272
जवाब में चौधरी ने भी अपने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ने की कोशिश की, मगर अन्य सांसदों ने उन्हें वापस बुला लिया और दोनों पक्षों को शांत किया.
अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्तान को दी नसीहत, कहा- भारत के खिलाफ बदले की कार्रवाई से बचें
जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को रद्द करने के भारत सरकार के फैसले के बाद चर्चा करने के लिए पाकिस्तान में सत्र बुलाया गया था. भारत ने जम्मू एवं कश्मीर राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया था.
इस फैसले के बाद लद्दाख क्षेत्र को बिना विधानसभा के केंद्रशासित प्रदेश बनाते हुए राज्य का विभाजन कर दिया गया है.
इस्लामाबाद में दिखे 'अखंड भारत' के पोस्टर, पाकिस्तानी जनता और पुलिस परेशान, Video Viral
VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: जम्मू-कश्मीर पर भारत के फैसलों से खिसियाया पाक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं