विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2019

पत्रकार को थप्पड़ मारने के मामले में पाक मंत्री ने दी सफाई, कहा- 'उसने मुझे भारतीय जासूस कहा था'

बोल न्यूज चैनल के एंकर और एग्जीक्यूटिव समी इब्राहिम ने कहा, शुक्रवार को फैसलाबाद में एक शादी के दौरान साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी मंत्री फवाद चौधरी ने उन पर हमला किया.

पत्रकार को थप्पड़ मारने के मामले में पाक मंत्री ने दी सफाई, कहा- 'उसने मुझे भारतीय जासूस कहा था'
फवाद चौधरी(फाइल फोटो)
पाकिस्तान:

एक मशहूर पत्रकार ने सोमवार को पाकिस्तान (Pakistan) के एक मंत्री के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है. पत्रकार ने सोमवार को यह जानकारी दी. बोल न्यूज चैनल के एंकर और एग्जीक्यूटिव समी इब्राहिम ने कहा, 'शुक्रवार को फैसलाबाद में एक शादी के दौरान साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी मंत्री फवाद चौधरी ने उन पर हमला किया.' इब्राहिम ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में कहा, 'उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा और गालियां दीं. इसके अलावा उन्होंने मुझे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी.' फैसलाबाद पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने की बात की पुष्टि की है. 

पीएम मोदी ने इशारों में पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, कहा- आतंकवाद को पनाह देने वालों के खिलाफ सख्‍त होना जरूरी

पाक पीएम इमरान खान (Imran Khan) कैबिनेट के पूर्व सूचना मंत्री रहे चौधरी ने नियो न्यूज से कहा था कि इब्राहिम ने उनसे बदतमीजी की थी और उन्हें भारतीय जासूस कहा था. यह घटना नहीं होनी चाहिए थी लेकिन ये हो गई.' पाकिस्तान मीडिया में काम करने वाले लोगों और रिपोटर्स के लिए दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में आता है.

SCO समिट के दौरान PM मोदी और इमरान खान के बीच दुआ-सलाम भी नहीं हुई: रिपोर्ट

यहां मीडिया के लोगों के साथ अक्सर मारपीट, गिरफ्तारी और हत्या जैसी खबरें सामने आती हैं. बता दें कि फवाद चौधरी को अप्रैल में ही साइंस और टेक्नालॉजी मंत्री बनाया गया था. 

Video: पीएम मोदी और इमरान खान के बीच नहीं हुई बातचीत- सूत्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com