विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2016

पाकिस्तान : मुआवजा पाने के लालच में 4 साल की बेटी को नहर में डुबो दिया

पाकिस्तान : मुआवजा पाने के लालच में 4 साल की बेटी को नहर में डुबो दिया
प्रतीकात्मक फोटो
  • 4 साल की बेटी को नहर में डुबो दिया
  • बेटी के अपहरण की झूठी खबर दर्ज करवाई
  • अपहृत बच्चों के माता-पिता को मिलता है मुआवजा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ऋण तले दबे एक व्यक्ति ने सरकार से पांच लाख रुपए का मुआवजा पाने के लिए अपनी 4 साल की बेटी को नहर में कथित रूप से डुबो दिया और उसके अपहरण की झूठी शिकायत दर्ज करा दी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि सात लाख रुपए के कर्ज तले दबे शाहबाज अहमद ने पंजाब सरकार से मुआवजा हासिल करने के लिए शाहिबा की हत्या कर देने की साजिश रच डाली.

यहां से करीब 150 किलोमीटर दूर कोटला के समीप जाखर गांव के शाहबाज ने बेटी को नहर में डुबो देने के बाद मंगलवार को पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी का स्कूल जाते समय अपहरण कर लिया गया.

पुलिस को रणधीर गांव के समीप नहर में लड़की का शव तैरता मिला. शव निकालने के बाद पुलिस ने कड़ाई से शाहबाज से पूछताछ की. उसने इस आस में उसकी हत्या करने की बात कबूली कि उसे मुआवजा मिल जाएगा जो पंजाब सरकार अपहृत बच्चों के परिवारों को दे रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, मुआवजा, बेटी की हत्या, Pakistan, Compensation, Daughter Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com