कराची:
पाकिस्तान में हिंसा से प्रभावित कराची में सुरक्षा बलों ने विभिन्न क्षेत्रों में छापे मारकर 90 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री अली शाह ने कानून और व्यवस्था की स्थिति पर कल सभी पार्टियों की बैठक बुलाई है। सिंध सरकार के एक प्रवक्ता ने आज कहा कि शाह के आवास पर कल एक बैठक होगी और इसके लिए प्रांत की विभिन्न पार्टियों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। प्रवक्ता वकार मेंहदी ने बताया, सिंध के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल ने कराची की स्थिति पर चर्चा के लिए सरकार में शामिल और सभी विपक्षी पार्टियों की बैठक बुलाई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितनी पार्टियों ने इस बैठक में शामिल होने को लेकर रजामंदी जाहिर की है। कानून और व्यवस्था की स्थिति पर मुत्ताहिता कौमी मूवमेंट और अवामी नेशनल पार्टी ने सरकार के साथ हाल में विचार-विमर्श में हिस्सा नहीं लिया था। हाल में शहर में हुई हत्याओं के खिलाफ जमात-ए-इस्लामी ने भी कल एक शांति रैली निकालने की घोषणा की है और नागरिकों से बड़ी संख्या में इसमें शामिल होने का आह्वान किया है।