विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2015

पाकिस्तान और भारत को अच्छे पड़ोसियों की तरह रहना चाहिए : नवाज शरीफ

पाकिस्तान और भारत को अच्छे पड़ोसियों की तरह रहना चाहिए : नवाज शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
लाहौर: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान और भारत को 'अच्छे पड़ोसियों' की तरह रहना चाहिए और बातचीत के जरिये कश्मीर समेत सभी मुद्दों का समाधान करना चाहिए।

शरीफ ने लाहौर में गवर्नर हाउस में संवाददाताओं से कहा, मैंने बहादुरी के साथ संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाया और (इस मुद्दे पर) दिल से बात की। मैंने भारत के साथ रिश्ते सुधारने के लिए पेशकश की है। उन्होंने कहा, हमें (भारत और पाकिस्तान) अच्छे पड़ोसियों की तरह रहना चाहिए और कश्मीर मुद्दे का समाधान करना चाहिए।

शरीफ ने कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र को बताया कि कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का नहीं, बल्कि संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव है तथा ऐसे में इसका क्रियान्वयन करना विश्व निकाय का फर्ज है। उन्होने कहा, मैंने उनकी आंखों में आंखें डालकर सच बयां किया। संयुक्त राष्ट्र को खुद इसका एहसास होना चाहिए और कश्मीर पर अपने प्रस्ताव को लागू करना चाहिए।

शरीफ ने पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए अपने भाषण में भारत के साथ रिश्ते सुधारने के लिए चार सूत्री फॉर्मूला सुझाया था। उन्होंने कश्मीर से सेना हटाने, सियाचिन से तत्काल और बिना शर्त भारतीय सैनिकों को हटाने, समग्र वार्ता की बहाली तथा सीमा पर संघर्ष विराम औपचारिक रूप से लागू करने का प्रस्ताव दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाज शरीफ, पाकिस्तान, भारत-पाकिस्तान संबंध, Nawaz Sharif, Pakistan, Indo-Pak Relations