विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2013

नियंत्रण रेखा पर दीवार बनाए जाने के बारे में कोई सूचना नहीं : अजीज

नियंत्रण रेखा पर दीवार बनाए जाने के बारे में कोई सूचना नहीं : अजीज
इस्लामाबाद:

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश एवं राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि नियंत्रण रेखा पर दीवार के निर्माण की कथित योजना तथा भारत की किसी ‘एकतरफा’ कार्रवाई के बारे में पाकिस्तान को कोई जानकारी नहीं है।

अजीज ने कहा कि पाकिस्तान को भारत से ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है कि नियंत्रण रेखा पर बर्लिन की दीवार जैसा कोई ढांचा बनाया जाना है।

सरकारी प्रसारण सेवा रेडियो पाकिस्तान के अनुसार उन्होंने कहा कि ‘इस संदर्भ में कोई भी एकतरफा कार्रवाई नियंत्रण रेखा को स्थायी सीमा घोषित नहीं कर सकती। अजीज ने कहा कि अमेरिकी ड्रोन हमले पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, सरताज अजीज, Sartaj Aziz, Pakistan, Tension On LOC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com