विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2019

पाकिस्तान अमेरिकी नागरिकों के लिए जारी करेगा 5 साल का वीजा, लेकिन...अमेरिका ने लगाए नए प्रतिबंध

मंत्रालय ने 10 मई को पहले इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास को अमेरिकी नागरिकों के लिए यात्रा / पर्यटक वीजा की अवधि के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में इस बदलाव से अवगत कराया.

पाकिस्तान अमेरिकी नागरिकों के लिए जारी करेगा 5 साल का वीजा, लेकिन...अमेरिका ने लगाए नए प्रतिबंध
अमेरिकी नागरिकों को 5 साल के लिए वीजा जारी करेगा पाकिस्तान
इस्लामाबाद:

अमेरिकी सरकार ने भले ही पाकिस्तानियों को पांच साल के लिए वीजा जारी करने की अपनी नीति में बदलाव कर दिया है, लेकिन पाकिस्तान ने अमेरिकी नागरिकों को पांच साल के लिए वीजा जारी करने का फैसला किया है.

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने भेजे गए एक नोट में, विदेश मंत्रालय, इस्लामाबाद ने अमेरिका में पाकिस्तानी राजनयिक मिशनों को अमेरिकी नागरिकों को वीजा जारी करने के दौरान नई नीति का पालन करने की सलाह दी.

मंत्रालय ने 10 मई को पहले इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास को अमेरिकी नागरिकों के लिए यात्रा / पर्यटक वीजा की अवधि के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में इस बदलाव से अवगत कराया.

चार्टर्ड प्लेन के जरिए अमेरिका से लाए जा रहे हैं 70 से ज्यादा पाकिस्तानी, जानिए वजह

नोट में कहा गया कि विदेश मामलों के मंत्रालय को यह बताते हुए सम्मान महसूस हो रहा है कि "पाकिस्तान की सरकार ने पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी नीति के अनुरूप, तीन महीने के अधिकतम प्रवास के साथ पांच साल तक के लिए अमेरिकी नागरिकों को देश में कई बार प्रवेश करने (मल्टीपल एंट्री) का वीजा देने की अनुमति दी है."

अमेरिका लंबे समय से पाकिस्तान की वीजा नीति में इस बदलाव की मांग करते आ रहा था और जब पाकिस्तान ने कोई जवाब नहीं दिया तो हाल ही में अपनी नीति बदल दी.

घरों में सो रहे थे लोग तभी लगा दी आग, जो भी बाहर निकला उसे गोलियों से भूना...

पाकिस्तानी नागरिकों को अमेरिका पांच साल के लिए, देश में कई बार प्रवेश के लिए पर्यटक और विजिट वीजा जारी करता था. कुछ मामलों में पेशेवरों और पत्रकारों के लिए भी देश में कई बार प्रवेश सहज करने के मकसद से पांच साल के लिए वीजा जारी किया जाता था. 

बदले में, अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए समान सुविधाओं की मांग की थी.

लेकिन अब अमेरिका ज्यादातर पाकिस्तानियों को केवल तीन महीने का वीजा जारी कर रहा है और आधिकारिक वीजा पर भी नए प्रतिबंध लगा चुका है.

महिला ने 'ऑनलाइन भीख' मांगकर 17 दिन में कमाए 35 लाख, पति को पता चलते ही हुआ कुछ ऐसा...

इनपुट - आईएएनएस

VIDEO: मुकाबला: पुलवामा पर झूठ बोल रहा है पाकिस्तान?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com