विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2013

पाकिस्तान : मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए

कराची: प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान के चार आतंकवादी यहां हब राजमार्ग पर हुई एक मुठभेड़ के दौरान मारे गए। सीआईडी पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक चौधरी असलम ने बताया कि आतंकवादियों के कब्जे से करीब 200 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि हब राजमार्ग पर बीती देर रात एक ट्रक को रोके जाने के बाद मुठभेड़ हुई। ट्रक बलूचिस्तान प्रांत से कराची की ओर आ रहा था।

असलम ने बताया, जब ट्रक रुका तो टीटीपी के आतंकवादी ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिस पर सीआईडी पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी में चार आतंकवादी मारे गए, जिनमें से दो की पहचान विस्फोटक उपकरण और बम बनाने वालों के रूप में की गई है।

असलम ने बताया कि ट्रक से करीब 200 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए गए हैं। इस गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

असलम ने बताया कि यह समूह कराची के विभिन्न हिस्सों और विशेष रूप से मई के चुनाव के दौरान कई बम हमलों की घटनाओं में शामिल रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान में मुठभेड़, आतंकी ढेर, Pakistan, Pakistan Encounter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com