विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 21, 2023

पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ ब्रिटेन में चार साल के आत्म-निर्वासन के बाद स्वदेश लौटे

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देश में वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता जताई और कहा कि देश में हालात 2017 की तुलना में कहीं अधिक बिगड़ गए हैं.

Read Time: 2 mins

नवाज शरीफ ने कहा कि मुझे दुख होता है कि हमारा देश आगे बढ़ने के बजाय पीछे चला गया है. (फाइल)

इस्लामाबाद :

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) अपनी पार्टी का नेतृत्व करने और जनवरी में संभावित आम चुनाव में रिकॉर्ड चौथी बार सत्ता में आने के प्रयास के तहत ब्रिटेन में चार साल के आत्म-निर्वासन के बाद शनिवार को विशेष विमान से दुबई से स्वदेश लौट आए. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो 73 वर्षीय नेता विशेष विमान ‘‘उम्मीद-ए-पाकिस्तान'' से दुबई से इस्लामाबाद पहुंचे. उनके साथ उनके परिवार के सदस्य, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मित्र थे. 

इससे पहले दुबई हवाई अड्डे पर शरीफ ने पत्रकारों से देश में वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता जताई और उनके शब्दों में देश में हालात 2017 की तुलना में कहीं अधिक बिगड़ गए हैं, जब उच्चतम न्यायालय ने उन्हें अयोग्य घोषित किया था और बाद में भ्रष्टाचार के दो मामलों में उन्हें जवाबदेह ठहराते हुए दोषी करार दिया था.

उन्होंने कहा, ‘‘हालात 2017 से बेहतर नहीं हैं... और यह सब देखकर मुझे दुख होता है कि हमारा देश आगे बढ़ने के बजाय पीछे चला गया है.''

‘जियो न्यूज' ने नवाज के हवाले से कहा, ‘‘पाकिस्तान में स्थिति बहुत खराब है और यह बहुत चिंताजनक है.''

देश के लिए उड़ान भरने से पहले उन्होंने दुबई हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा, ‘‘हम देश की समस्या के समाधान के लिए सक्षम हैं.''

ये भी पढ़ें :

* पाकिस्तान में लाइव शो के दौरान दो पार्टियों के नेताओं में मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे, वायरल हुआ Video
* भारत चांद पर पहुंच गया, पाकिस्तान मदद के लिए दुनिया के सामने फैला रहा हाथ: नवाज शरीफ
* लंदन: पत्रकार ने कथित दुर्व्यवहार को लेकर नवाज शरीफ के गार्ड के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अमेरिका ने बना लिया 'समंदर का शैतान', राज खुला तो दुनिया हैरान, जानिए क्या है 'मंता रे'
पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ ब्रिटेन में चार साल के आत्म-निर्वासन के बाद स्वदेश लौटे
कौन हैं जॉन बार्नेट और बोइंग के खिलाफ गवाही से पहले क्यों कर ली आत्महत्या? जानें पूरा मामला
Next Article
कौन हैं जॉन बार्नेट और बोइंग के खिलाफ गवाही से पहले क्यों कर ली आत्महत्या? जानें पूरा मामला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;