विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2024

पाकिस्तान में आज वोटिंग, मोबाइल-इंटरनेट सेवा सस्पेंड, कानून-व्यवस्था का हवाला

Pakistani General Election: न्यूज एजेंसी AFP के पत्रकार गुरुवार सुबह 8:00 बजे (0300 GMT) मतदान शुरू होने की वजह से राजधानी इस्लामाबाद मोबाइल इंटरनेट सेवाओं का उपयोग नहीं कर सके, जबकि दक्षिणी शहर कराची में भी खराब इंटरनेट रीच की खबरें सामने आई.

पाकिस्तान में आज वोटिंग, मोबाइल-इंटरनेट सेवा सस्पेंड, कानून-व्यवस्था का हवाला
Pakistan Election 2024: पाकिस्तान चुनाव के दौरान आज मोबाइल, इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड.
नई दिल्ली:

पाकिस्तान में आज आम चुनाव हो रहा है. चुनाव के मद्देनजर आज यानी कि गुरुवार को पूरे पाकिस्तान में मोबाइल-इंटरनेट सेवाओं को सस्पेंड कर (Pakistan Elections) दिया गया है. मोबाइल इंटरनेट सेवा सस्पेंड (Pakistan Mobile Services Suspended) करने के पीछे आंतरिक मंत्रालय ने "कानून और व्यवस्था बनाए रखने" की जरूरत का हवाला दिया है. मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "देश भर में मोबाइल  सेवा को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला लिया गया है." बुधवार को हिंसा की घटनाओं में मारे गए लोगों का जिक्र करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि हमलों में "कीमती जिंदगियां खोने के बाद "कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और संभावित खतरों से निपटने के लिए सुरक्षा उपाय जरूरी हैं. 

ये भी पढ़ें-जेल में इमरान, सेना को नवाज शरीफ का समर्थन, पाकिस्तान में आम चुनाव के तहत मतदान आज

वोटिंग के बीच मोबाइल इंटरनेट सेवा सस्पेंड

बता दें कि न्यूज एजेंसी AFP के पत्रकार गुरुवार सुबह 8:00 बजे (0300 GMT) मतदान शुरू होने की वजह से राजधानी इस्लामाबाद में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं का उपयोग नहीं कर सके, जबकि दक्षिणी शहर कराची में भी खराब इंटरनेट रीच की खबरें सामने आई हैं. बता दें कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में चुनाव कार्यालयों को निशाना बनाकर किए गए दो बम विस्फोटों में करीब 28 लोग मारे गए और 40 से अधिक घायल हो गए. इन हमलों की जिम्मेदारी ISIS ने ली है. 

पाकिस्तान में आज हो रहा आम चुनाव

पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए गुरुवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया. माना जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आ सकती है, क्योंकि इसे सेना का समर्थन प्राप्त है. मतदान सुबह शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. देशभर के कुल 12,85,85,760 मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकारों का इस्तेमाल कर सकेंगे. आज देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.

पाकिस्तान में फिर उभर सकती है नवाज शरीफ की पार्टी

मतदान पूरा होने के तत्काल बाद वोटों की गिनती प्रारंभ हो जाएगी. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जेल में होने की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार निर्दलीय के रूप से चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने उनकी पार्टी को उसके चुनाव चिह्न क्रिकेट ‘बल्ला' से वंचित करने संबंधी निर्वाचन आयोग के फैसले को बरकरार रखा है.आम चुनाव के लिए लगभग 6,50,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इस चुनाव में 12.85 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता मतदान कर सकेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com