विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2018

Pakistan Election Results 2018: पाकिस्तान चुनाव में जीत के बाद इमरान खान ने कही ये 15 बड़ी बातें

जीत हासिल करने के बाद तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पाक राजनीति से लेकर भारत संबंधों तक कई मुद्दों पर बात की.

Pakistan Election Results 2018: पाकिस्तान चुनाव में जीत के बाद इमरान खान ने कही ये 15 बड़ी बातें
इमरान खान.
नई दिल्ली: पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के रूझानों में इमरान खान का दल तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पीटीआई को अन्य दलों के मुकाबले मिली भारी बढ़त के बाद पार्टी कार्यकर्ता पाकिस्तान की सड़कों पर जश्न मना रहे हैं. जीत हासिल करने के बाद इमरान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पाक राजनीति से लेकर भारत संबंधों तक कई मुद्दों पर बात की. पाकिस्तान के पीएम बनने जा रहे पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने कहा, ''मैं अल्लाह का शुक्रगुजार हूं कि 22 साल के बाद मेरी मेहनत रंग लाई. पाकिस्तान की जनता, पार्टी और बलूचिस्तान के लोगों का खास तौर पर शुक्रिया. जो मैंने ख्वाब देखा था उसे पूरा कर सकूं.''

PM मोदी की तारीफ करने वाले इमरान की पाकिस्‍तान में सरकार? बढ़ी हिंदुस्‍तान की चिंता, ये है वजह

जीत के बाद इमरान खान ने कही ये 15 बड़ी बातें-

- देश के लिए राजनीति में आया और पाकिस्तान की सेवा का मौका मिला.
- घोषणापत्र को लागू करने का मौका, पाकिस्तान में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले.
- मजदूर, गरीब किसानों की चिंता है और हमारी नीतियां कमजोर तबके के लिए है.
- 2.5 करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, बुनियादी सुविधाएं देने पर जोर रहेगा.
- चुनाव में लोगों ने कुर्बानी दी, पाकिस्तान के लोगों से किये वादे को निभाऊंगा.
- एंटी करप्पशन को मजबूत करेंगे, एफबीआई जैसी एजेसी को तैयार करेंगे.

पाकिस्‍तान चुनाव: मशहूर क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान को विरोधी कहते हैं 'तालिबान खान', 8 बातें

- प्रधानमंत्री आवास में नहीं रहूंगा, गवर्नर हाउस को होटल बनाएंगे.
- जनता के टैक्स के पैसे की हिफाजत होगी, सरकारी खर्च कम करेंगे.
- सरकार चलाने की मिसाल कायम करेंगे, सरकार की जवाबदेही तय होगी.
- राजनीति बदले की कार्रवाई नहीं, कानून सबके लिए बराबर होंगे.
- एक नया टैक्स कल्चर बनाएंगे, नौकरियां पैदा करने पर जोर होगा.

Pakistan Election Results 2018: 22 साल के संघर्ष के बाद अल्लाह ने मुझे अब मौका दिया है : इमरान खान

- अफगानिस्तान में अमन से फायदा, पाक-अफगान की सीमाएं खुलेंगी.
- ईरान पाक का हमसाया है, सऊदी अरब से रिश्ते और सुधारेंगे.
- कश्मीरी लोगों ने मुश्किलें झेली, बातचीत से कश्मीर का मुद्दा हल करेंगे.
- आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा, टेबल पर बैठकर हल करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com