इस्लामाबाद:
पाकिस्तान में शहरों और कस्बों के बाजार इन दिनों गुलजार हैं। जैसे-जैसे ईद नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान में आए दिन हो रहे बम विस्फोट और आतंकी गतिविधियों के बावजूद लोगों में ईद को लेकर उत्साह बरकरार है। रमजान के महीने के दौरान आतंकी वारदातों में पाकिस्तान में करीब तीन सौ से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और उससे पहले करीब चार सौ लोग मारे गए। ढीली सुरक्षा व्यवस्था और मंदी ने सामाजिक जीवन को जैसे विकलांग बना दिया है। कई लोगों का कहना है कि इसकी वजह से ईद की खुशी में कमी आएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, ईद, बाजार, रौनक