इस्लामाबाद:
पाकिस्तान में सोमवार सुबह हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि दक्षिणी वजीरिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में हुए ऐसे ही अन्य हमलों में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18 तक पहुंच गई। समाचार चैनल 'जियो टीवी' के अनुसार शुरुआती रपटों में कहा गया है कि शावल तहसील के दरनाक्षेत्र में एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। इससे पहले, वाना से 10 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में स्थित शालम रघजई में तड़के पहला हमला हुआ। वाना में एक मकान पर दो मिसाइल दागे गए। अधिकारियों ने बताया कि दाना इलाके में एक परिसर में तीसरा ड्रोन हमला हुआ।