विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2016

आतंकी सरगना हाफिज सईद ने पाकिस्तान सरकार से कहा, 'भारत से कतई मित्रता न करें'...

आतंकी सरगना हाफिज सईद ने पाकिस्तान सरकार से कहा, 'भारत से कतई मित्रता न करें'...
जमात उद दावा प्रमुख और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों का सरगना हाफिज सईद (फाइल फोटो)
लाहौर: जमात उद दावा प्रमुख और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के सरगना हाफिज सईद ने पाकिस्तान की सरकार से कहा है कि भारत के साथ मित्रता नहीं करे और दावा किया कि भारतीय सुरक्षा बल कश्मीर में अत्याचार कर रहे हैं.

उसने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार कश्मीर की जनसांख्यिकीय स्थिति को बदलने का प्रयास कर रही है.

उसने कहा, 'हम कश्मीरियों के साथ खड़े हैं और कश्मीर की आजादी की मुहिम का पूरी तरह समर्थन करते हैं'. उसने कश्मीर में अत्याचार करने के लिए भारतीय सेना की आलोचना की.

उसने पाकिस्तान की सरकार से आग्रह किया कि कश्मीरियों की समस्या का समाधान करें.

हाफिज ने कहा, 'पाकिस्तान की सरकार को भारत से दोस्ती पर गौर नहीं करना चाहिए. कश्मीर में खून बहाया जा रहा है. इसलिए यह पाकिस्तान की सरकार की जिम्मेदारी है कि उनकी समस्याओं का समाधान करे'.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com