विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2015

गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान को पाकिस्तान ने किया ख़ारिज

गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान को पाकिस्तान ने किया ख़ारिज
गृहमंत्री राजनाथ सिंह की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: पाकिस्तान ने भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान को ख़ारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने गुरदासपुर में आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान पर उंगली उठायी है। गुरुवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संसद को बताया कि सोमवार को पंजाब के गुरदासपुर के दीनानगर थाने पर हमला करने वाले आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे।

उन्होंने कहा कि शुरूआती जांच में जो सबूत मिले हैं वो इसी तरफ़ इशारा करते हैं। राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि भारत सुरक्षा और अखंडता पर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा, लेकिन ये नहीं बताया कि ताज़ा हमले का जवाब क्या होगा।

इस बयान का जवाब पाकिस्तान की तरफ़ से फ़ौरन आया। वहां के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा कि पाकिस्तान इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज करता है। उसने कहा कि इस तरह के बेबुनियाद आरोप दुखद हैं। साथ ही ये जोड़ दिया कि ऐसे भड़काऊ बयानों से दक्षिण एशिया की शांति और सुरक्षा के लिए ख़तरा है।

बयान में ये भी कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि किसी भी आतंकवादी हमले के लिए भारत तुरंत पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहरा देता है। यहां तक कि जब गुरदासपुर में मुठभेड़ चल ही रही थी उसी वक़्त भारतीय मीडिया ने इसके लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहरा दिया।

पाकिस्तान ने कहा है कि भारत इस तरह आरोप प्रत्यारोप ना करके आतंकवाद से लड़ने में मदद करे। पाकिस्तान भी आतंकवाद का शिकार है। और अगर भारत के पास गुरदासपुर हमले के मामले में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कोई ठोस सबूत हैं तो वो पेश करे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब आतंकी हमला, गुरदासपुर आतंकी हमला, राजनाथ सिंह, पाकिस्‍तान, दीनानगर थाने पर हमला, Punjab Terror Attack, Gurdaspur Attack, Rajnath Singh, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com