विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2013

पाकिस्तान ने 1993 के मुंबई विस्फोटों में संलिप्तता से इनकार किया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने 1993 के मुंबई बम हमलों में सरकार या किसी दूसरी आधिकरिक एजेंसियों की संलिप्तता से इनकार करते हुए कहा है कि वह भारत के साथ स्थायी और परिणामोन्मुखी बातचीत के लिए प्रतिबद्ध है।

भारतीय उच्चतम न्यायालय द्वारा 1993 के मुंबई हमले के मामले में पाकिस्तानी एजेंसियों की भूमिका बताए जाने से जुड़े सवाल पर पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता एजाज अहमद चौधरी ने कहा, ‘‘हम इस तरह के किसी हमले में पाकिस्तान की सरकार या एजेंसियों की संलिप्तता कि आक्षेप को पूरी तरह से खारिज करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान आतंकवाद से लड़ने और भारत के साथ रचनात्मक, स्थायी तथा परिणामोन्मुखी संवाद की प्रक्रिया में शामिल रहने को प्रतिबद्ध है।’’

चौधरी ने कहा कि भारतीय उच्चतम न्यायालय के फैसले का अध्ययन करने के बाद ही पाकिस्तान इस पर विस्तृत प्रतिक्रिया दे सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई धमाके, 1993 धमाके, 1993 मुंबई धमाके, सुप्रीम कोर्ट, पाकिस्तान, सीरीयल धमाके, धमाकों के तथ्य, Supreme Court, Pakistan, 1993 Mumbai Blast