
पाकिस्तान की एक नौका के संबंध में भारत के अधिकारियों के आरोपों को खारिज करते हुए पाकिस्तान ने कहा कि यह घटनाक्रम शुरुआत से रहस्य में उलझा हुआ है।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा, हमने खबरें देखी हैं। पहले दिन से रहस्य में उलझे हुए तथाकथित ‘आतंकी नौका’ के नाटक का खुलासा हो गया है। उन्होंने कहा, जैसा कि हमने पहले उल्लेख किया था कि हमारे अधिकारियों ने भारतीय मीडिया की खबरों के मद्देनजर अपनी खुद की जांच कराई थी। इन जांच में निष्कर्ष निकला कि ना तो कोई पाकिस्तानी नौका गायब थी और ना ही अभी तक इस बात का कोई सबूत मिला कि यह पाकिस्तानी नौका थी।
उन्होंने कहा, भारतीय मीडिया की ताजा खबरों ने दरअसल हमारे निष्कर्षों की ही पुष्टि की है। हमने भारत में इस घटनाक्रम को लेकर बयानों, उनसे पीछे हटने, संदेह पैदा होने और विवादों का संज्ञान लिया। हाल ही में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियानी रात को भारतीय तटरक्षक ने भारत-पाक समुद्री सीमा के पास अरब सागर में मछली पकड़ने वाली एक संदिग्ध नौका को रोका था, जिसमें पाकिस्तान के विस्फोटक लदे हुए थे।
तसनीम ने कहा, पाकिस्तान का मानना है कि पाकिस्तान और भारत के बीच मुद्दों और विवादों को क्षेत्र में शांति, स्थिरता तथा समृद्धि के लिए बातचीत के माध्यम से सुलझाने की जरूरत है। उन्होंने भारत से 2007 के समझौता एक्सप्रेस विस्फोट कांड की जांच की रिपोर्ट पाकिस्तान के साथ साझा करने की मांग की। इस हादसे में 68 लोग मारे गये थे जिनमें अधिकतर पाकिस्तानी थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं