विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2014

पाकिस्तान संकट : मौलाना ताहिर उल कादरी बोले, प्रधानमंत्री आवास पर हमारा कब्जा

पाकिस्तान संकट : मौलाना ताहिर उल कादरी बोले, प्रधानमंत्री आवास पर हमारा कब्जा
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी सोमवार को सचिवालय के दायरे से बाहर निकलकर प्रधानमंत्री आवास की ओर बढ़ गए। वहीं, ताहिर उल कादरी ने दावा किया कि उनके समर्थक प्रधानमंत्री आवास पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इस घर में नहीं आ सकते हैं।

सरकार विरोधी सैकड़ों प्रदर्शनकारी आज यहां पाकिस्तान के सरकारी टेलीविजन के कार्यालय में घुस गए और इसका प्रसारण रोक दिया। डॉन न्यूज के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) के कैमरे तोड़ दिए और नियंत्रण कक्ष में घुस गए।

प्रदर्शनकारियों को सुरक्षाबलों की ओर से किसी बाधा का सामना करना नहीं पड़ा। 800 से अधिक लोग इमारत के अंदर घुस गए। सैन्यकर्मी टीवी स्टेशन के मुख्यालय पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से तत्काल इमारत छोड़ने को कहा। बाद में प्रदर्शनकारियों ने सैन्य कर्मियों की बात मानी और पीटीवी मुख्यलाय को खाली करना शुरू कर दिया।

उधर, विरोध कर रहे पीटीआई के प्रमुख इमरान खान ने अपील कि लोग सरकारी टीवी को छोड़कर बाहर आ जाएं।

'एआरवाई न्यूज' के अनुसार, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए आंसू गैस, रबर की गोलियों और लाठी चार्ज का सहारा लिया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए।

सचिवालय के गेट के बाहर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) के समर्थक बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे।

अधिकारियों के अनुसार, पुलिस की ओर से प्रतिरोध का सामना कर रहे एक प्रदर्शनकारी ने प्रधानमंत्री आवास के रास्ते में एक कंटेनर को आग लगा दी।

पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले और रबर बुलेट्स का उपयोग किए जाने से बौखलाए प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर पथराव किया।

पीएटी नेता ताहिरुल कादरी ने भी अपना वाहन पाकिस्तान सचिवालय की ओर बढ़ाना शुरू कर दिया है।

यह विरोध-प्रदर्शन 15 अगस्त को पीटीआई प्रमुख इमरान खान और पीएटी प्रमुख कादरी की अगुवाई में नवाज शरीफ को हटाए जाने की मांग को लेकर शुरू हुआ था। शरीफ पर वर्ष 2013 के आम चुनावों में धांधली करने का आरोप है। इमरान और कादरी नवाज से प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान समस्या, ताहिर उल कादरी, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, Pakistan Crisis, Tahir UL Kadri, Prime Minister Residence, Prime Minister Nawaz Sharif
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com