विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2011

पाकिस्तान में विस्फोट, मृतकों की संख्या 49 हुई

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार को एक सूफी दरगाह के निकट हुए आत्मघाती हमलों में मारे गए लोगों की संख्या सोमवार को 49 तक पहुंच गई। विस्फोट में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उधर, प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने आत्मघाती हमलों की कड़ी निंदा करते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। समाचार पत्र 'डॉन न्यूज' के मुताबिक साखी सरवर सूफी दरगाह के निकट हुए आत्मघाती विस्फोटों में मृतकों की संख्या 49 तक पहुंच गई है। राहत एवं बचाव कार्य में लगे एक अधिकारी मोहम्मद एहसान ने कहा कि आत्मघाती विस्फोट दरगाह की मुख्य द्वार के निकट हुआ। डेरा गाजी खान जिले में एक सूफी दरगाह में तीन दिवसीय त्योहार मनाने के लिए विभिन्न जगहों के सैकड़ों लोग एकत्र हुए थे। पहला आत्मघाती विस्फोट 5.40 बजे शाम को दरगाह के ठीक सामने किया गया था। दूसरा विस्फोट दरगाह के निकट ही हुआ। सूत्रों ने बताया कि तीसरा विस्फोट दरगाह के निकट उस जगह हुआ जहां लोग पहले और दूसरे विस्फोट में घायल हुए लोगों की मदद कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक ने आत्मघाती जैकेट पहन रखा था। दोनों को घटनास्थल से ही गिरफ्तार किया गया। जिले के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में कई लोगों की हालत गम्भीर बनी हुई है। अधिकारियों के मुताबिक सूफी दरगाह पर्वत पर होने की वजह से गम्भीर रूप से घायल कई लोगों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका जिससे उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक पहले विस्फोट को अंजाम देने वाले आत्मघाती हमलावर की उम्र 17 से 22 साल के बीच थी।  मीडिया रपटों में कहा गया है कि इन हमलों की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com