विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2019

टायफाइड रोधी नया टीका शुरु करने वाला पहला देश बना पाकिस्तान

पाकिस्तान टायफाइड के नये टीके की शुरुआत करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

टायफाइड रोधी नया टीका शुरु करने वाला पहला देश बना पाकिस्तान
टायफाइड रोधी नया टीका शुरु करने वाला पहला देश बना पाकिस्तान
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान टायफाइड के नये टीके की शुरुआत करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. पाकिस्तान के स्वास्थ्य अधिकारियों को देश में बड़े पैमाने पर दवा रोधी टायफाइड के फैलने की जानकारी मिली थी.

''सेल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया'' की एक ऐसी किस्म आई थी, जिसकी चपेट में देश में नवम्बर 2016 से करीब 11 हजार लोग आ गए थे. देश का सिंध प्रांत इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित है.

कराची में एक कार्यक्रम में ''टायफाइड कॉन्जुगेट वैक्सीन'' (टीसीवी) टीके की शुरुआत की गई. इस दौरान स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक जफर मिर्जा और प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री अजरा फजल पेचूहो मौजूद थीं.

मिर्जा ने कहा कि पाकिस्तान टीवीसी को अपने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है.

दुनिया से जुड़ी और खबरें...

श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव: वोटरों को लेकर जा रही 2 बसों पर अज्ञात समूह ने बरसाईं गोलियां

विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान, 'पाकिस्तान अगर भारत से अच्छे संबंध चाहता है तो वह...'

OCI कार्ड वापस लेने के बाद लेखक आतिश तासीर बोले, सरकार की आलोचना करने की वजह से मुझे...

एशिया का एकलौता देश, जहां 2020 में घटेगी सैलरी...भारत में बढ़ेगा सबसे ज्यादा वेतन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: