विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2013

पाकिस्तान में 58 शहरों में मोबाइल सेवा ठप

पाकिस्तान में 58 शहरों में मोबाइल सेवा ठप
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में 'ईद मिलादुन नबी' के अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार को लाहौर और कराची सहित 58 शहरों में मोबाइल फोन सेवा बंद कर दी गई।

समाचार पत्र 'डॉन' के मुताबिक, मोबाइल फोन सेवा पंजाब, सिंध के बड़े शहरों और बलुचिस्तान की राजधानी में भी ठप रहेगी।

गृहमंत्री रहमान मलिक ने गुरुवार को बताया कि इन तीनों प्रांतों से मोबाइल फोन सेवा बंद किए जाने का अनुरोध किया गया था।

एक अधिकारी के मुताबिक मोबाइल फोन सेवा पंजाब के लाहौरस मुल्तान, सियालकोट, रावलपिंडी, एटॉक, झेलम , चकवाल, फैसलाबाद, सरगोढा सहित 51 शहरों और सिंध के कराची, हैदराबाद, सुक्कुर और खैरपुर सहित सात शहरों में सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक और क्वेटा में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान में मोबाइल, मोबाइल सेवा ठप, Pakistan, Mobile In Pakistan