
पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. अब इस मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. भारत ने पाकिस्तान में घुसकर इस हमले का बदला ले लिया है. पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को खुद इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि भारतीय मिसाइल हमलों ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर तीन स्थानों- मुझफ्फराबाद, कोटली, और बहावलपुर के अहमद ईस्ट क्षेत्र को निशाना बनाया.
भारत के रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि भारतीय सशस्त्र बलों ने "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. मंत्रालय के बयान में कहा "थोड़ी देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पीओजेके में उन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जहां से भारत पर हमलों की योजना बनाई जा रही थी"
पाकिस्तान ने बदला लेने की दी गीदड़ भभकी
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (DG ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के अनुसार, हमलों में एक बच्चे की मौत हुई, जबकि एक पुरुष और एक महिला गंभीर रूप से घायल हुए
रात देर से की गई एक प्रेस ब्रीफिंग में DG ISPR ने कहा "कुछ समय पहले भारत ने बहावलपुर के अहमद ईस्ट क्षेत्र में सुब्हानुल्लाह मस्जिद, कोटली और मुझफ्फराबाद में हवाई हमले किए"
लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि पाकिस्तान इस हमले का जवाब "अपने चुने हुए समय और स्थान पर" देगा.
जनरल ने यह भी कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और पुष्टि के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी, मुझफ्फराबाद से मिली स्थानीय रिपोर्टों में धमाकों के बाद संपूर्ण ब्लैकआउट की खबर है
इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अब भारत के साथ टकराव "अनिवार्य" हो गया है और "किसी भी क्षण" हो सकता है.
ये भी पढ़ें- "जानता था भारत बदला लेगा..." पाकिस्तान में भारत की एयरस्ट्राइक पर बोले राष्ट्रपति ट्रंप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं