विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2013

पूर्व निर्धारित समय पर ही सेवानिवृत्त होंगे कयानी

पूर्व निर्धारित समय पर ही सेवानिवृत्त होंगे कयानी
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अश्फाक परवेज कयानी ने अपने भविष्य को लेकर अटकलों पर विराम लगाते हुए घोषणा की कि वह और विस्तार नहीं लेने जा रहे हैं और पूर्व निर्धारित समय 29 नवम्बर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

कयानी ने एक बयान में कहा, ‘मेरा कार्यकाल 29 नवम्बर को समाप्त हो रहा है। उस दिन मैं सेवानिवृत्त हो जाऊंगा। अल्लाह हम सभी की मदद करे और रास्ता दिखाए।’ वर्ष 2007 के अंत में पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने कयानी को सेना प्रमुख नियुक्त किया था। उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने वर्ष 2010 में अभूतपूर्व से तीन वर्ष का सेवा विस्तार प्रदान कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेवानिवृत्त, अशफाक परवेज कयानी, पाकिस्तान सेनाध्यक्ष, Pakistan Army Chief, Ashfaq Parvez Kayani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com