
पाकिस्तान के कराची शहर में एक धारावाहिक की शूटिंग कर रहे सदस्यों पर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया.
मनोरंजन उद्योग और कलाकारों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की. यह घटना कराची की घनी आबादी वाली पीआईबी कॉलोनी में जमशेद क्वाटर्स इलाके में सोमवार को हुई. जाने-माने फिल्म निर्माता नबील कुरेशी ने बताया कि 50 से 60 हथियारबंद लोगों की भीड़ एक मकान में घुसी जिसे क्रू सदस्यों ने किराये पर लिया था. उन्होंने गालीगलौज की और वहां मौजूद लोगों से हाथापायी की.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पूर्व, जुबैर नजीर शेख ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. ‘द न्यूज इंटरनेशनल' अखबार की खबर के मुताबिक, भीड़ में मौजूद लोग इलाके के निवासी थे जो अपने इलाके में शूटिंग होने देना नहीं चाहते थे.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
ये भी पढ़ें-
- "अडाणी ग्रुप की ओर से कोई दबाव नहीं था" : GVK ग्रुप ने राहुल गांधी के आरोप का किया खंडन
- PM आवास योजना की पहली किस्त मिलते ही प्रेमियों संग फरार हुईं पत्नियां, रिकवरी नोटिस लिए घूम रहे पति
- "आफताब पूनावाला ने श्रद्धा वालकर की हड्डियों को मिक्सर में पीसकर बनाया था पाउडर, फिर..." : पुलिस
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)