विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2014

पाकिस्तान ने अपनी पहली आतंकवाद विरोधी रणनीति की घोषणा की

पाकिस्तान ने अपनी पहली आतंकवाद विरोधी रणनीति की घोषणा की
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान ने बुधवार को अपनी पहली आतंकवाद विरोधी रणनीति को सार्वजनिक करते हुए कहा कि हर आतंकवादी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों के मुख्यालयों पर सैन्य हमला किया जाएगा।

गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा पुलिस को लेकर ऐलान किया और कहा कि आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई का फैसला प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के उस बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंसा और बातचीत एक साथ नहीं चल सकती।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सरकार ने आतंकवाद पर अपनी नीति में बड़ा बदलाव किया है। इससे एक दिन पहले कैबिनेट ने राष्ट्रीय सुरक्षा पुलिस के गठन को मंजूरी दी थी। खान ने कहा, हमने अपनी नीति में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब हम हर आतंकी हमले का जवाब देंगे। अफगान सीमा से लगे आतंकियों के मुख्यालयों पर हमले किए जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान में आतंकवाद, नवाज शरीफ, पाकिस्तान तालिबान, चौधरी निसार अली खान, Terrorism In Pakistan, Pakistan Taliban, Nawaz Sharif, Attack On Militants
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com