विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2014

पाकिस्तान में 35 आतंकियों को मार गिराया गया

इस्लामाबाद:

पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों के जरिये अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में आज तालिबान के ठिकानों पर हमला कर कम से कम 35 आतंकियों को मार गिराया गया।

सेना ने एक बयान में कहा है कि उत्तर पश्चिम में दत्ता खेल घाटी में आतंकियों को निशाना बनाकर तीन ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। हमले में 35 आतंकी मार गिराए गए।

स्वतंत्र सूत्रों से मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है, क्योंकि इस इलाके में मीडिया की पहुंच नहीं है।

सेना ने स्थानीय और विदेशी आतंकियों के सफाए के लिए उत्तरी वजीरिस्तान में जून में ऑपरेशन ‘जर्ब-ए-अज्ब’ शुरू किया था।

सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी में इलाके में छह आतंकी, एक सैनिक और एक असैन्य कर्मी मारे गए थे। अभियान शुरू किए जाने के बाद से अब तक 950 आतंकी मारे जा चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तानी वायुसेना, पाकिस्तान, आतंकियों की मौत, Pakistani Airstrikes, Pakistan Militants, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com