
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट में महिला विमान कर्मचारी के साथ बदसलूकी की गई
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शौचालय में धूम्रपान कर रहे थे कुछ यात्री
महिला कर्मी ने रोका तो उससे बदतमीजी करने लगे
बर्मिंघम में लैंडिंग के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
अखबार 'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार यात्रा के दौरान केबिन क्रू ने पाया कि इस समूह के 2-3 लोग शौचालय में धूम्रपान कर रहे थे, जो विमानन नियमों का घोर उल्लंघन है. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के सूत्रों ने पुष्टि की कि जब फ्लाइट स्टुवर्ड ने उन लोगों के इस व्यवहार पर आपत्ति जताई तो उन लोगों ने उस महिला कर्मी से बदतमीजी शुरू कर दी. एक आदमी ने तो उसे गाली भी दी.
महिला कर्मी ने पायलट को इस घटना की जानकारी दी. पायलट ने बर्मिंघम में विमान की लैंडिंग के बाद पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने घटना से जुड़े लोगों से पूछताछ शुरू की और इस समूह में से एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. अखबार के अनुसार पीआईए के प्रवक्ता दनयाल गिलानी ने कहा कि एयरलाइन इस मामले को देख रहा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं