विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2017

ब्रिटेन जा रही पाकिस्तानी एयरलाइंस की फ्लाइट में महिला कर्मचारी से बदसलूकी, एक गिरफ्तार

ब्रिटेन जा रही पाकिस्तानी एयरलाइंस की फ्लाइट में महिला कर्मचारी से बदसलूकी, एक गिरफ्तार
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट में महिला विमान कर्मचारी के साथ बदसलूकी की गई
लंदन: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक फ्लाइट में एक महिला विमानकर्मी से गाली-गलौज और दुर्व्यवहार करने के आरोप में ब्रिटिश पुलिस ने पाकिस्तानी मूल के एक ब्रिटिश नागरिक को गिरफ्तार किया है. पाकिस्तानी मूल के 5 लोगों का एक समूह बुधवार को फ्लाइट संख्या PK-791 से इस्लामाबाद से बर्मिंघम की यात्रा कर रहे थे.

अखबार 'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार यात्रा के दौरान केबिन क्रू ने पाया कि इस समूह के 2-3 लोग शौचालय में धूम्रपान कर रहे थे, जो विमानन नियमों का घोर उल्लंघन है. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के सूत्रों ने पुष्टि की कि जब फ्लाइट स्टुवर्ड ने उन लोगों के इस व्यवहार पर आपत्ति जताई तो उन लोगों ने उस महिला कर्मी से बदतमीजी शुरू कर दी. एक आदमी ने तो उसे गाली भी दी.

महिला कर्मी ने पायलट को इस घटना की जानकारी दी. पायलट ने बर्मिंघम में विमान की लैंडिंग के बाद पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने घटना से जुड़े लोगों से पूछताछ शुरू की और इस समूह में से एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. अखबार के अनुसार पीआईए के प्रवक्ता दनयाल गिलानी ने कहा कि एयरलाइन इस मामले को देख रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com