विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2016

पाकिस्तान में MQM के 19 दफ्तर ढहाए गए, 200 इकाई कार्यालय सील

पाकिस्तान में MQM के 19 दफ्तर ढहाए गए, 200 इकाई कार्यालय सील
कराची: पाकिस्तान में राजनीतिक दल मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने उसके करीब 19 दफ्तरों को ढहा दिया और इससे संबंधित इकाइयों के 219 कार्यालयों को सील कर दिया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिंध सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कराची के अलग-अलग इलाकों में स्थित एमक्यूएम के दफ्तरों को ढहा दिया, क्योंकि ये उन भूखंडों पर बने थे जो स्कूलों, खेल के मैदानों और पुस्तकालयों के लिए आवंटित किए गए थे.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राव अनवर ने कहा, 'सरकारी जमीनों पर कब्जा करके एमक्यूएम ने इन भवनों का निर्माण कराया था.' एमक्यूएम के खिलाफ यह कार्रवाई उस वक्त की गई है जब इसके नेता अलताफ हुसैन ने हाल ही में पाकिस्तान विरोधी टिप्पणियां कीं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट, एमक्यूएम, Pakistan, MQM, Offices Sealed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com