विज्ञापन
This Article is From May 16, 2011

आतंकियों पर साझा कार्रवाई करेंगे अमेरिका, पाक

इस्लामाबाद: ऐबटाबाद में अमेरिका की एकतरफा कार्रवाई के बाद पाकिस्तान और वाशिंगटन ने भविष्य में बड़े आतंकी ठिकानों पर मिलकर कार्रवाई करने का फैसला किया है। अमेरिकी सीनेट की विदेश मामलों की समिति के प्रमुख जॉन केरी और पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व के बीच मुलाकात के दौरान इस बात पर सहमति बनी। एक संयुक्त बयान में कहा गया है, ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन की मौजूदगी को लेकर अमेरिका की चिंताओं को देखते हुए पाकिस्तान ने कई तत्काल कदम उठाने पर सहमति जताई है। पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका के प्रयास में सहयोग देने को प्रतिबद्ध है। पाकिस्तानी संसद ने बीते दो मई को ऐबटाबाद में अमेरिकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई की निंदा की थी। पाकिस्तान का कहना है कि भविष्य में वह इस तरह की कार्रवाइयों का प्रतिकार करेगा। अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में आई तल्खी को कम करने के मकसद से केरी इस्लामाबाद पहुंचे हैं। उन्होंने रविवार रात कयानी से मुलाकात की। अमेरिकी सीनेट की विदेशी मामलों की समिति के प्रमुख केरी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी तथा प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से भी मिले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आतंकी, साझा, अमेरिका, पाक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com