विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2015

पाक ने 900 किमी तक मार करने वाली 'शाहीन 1-ए' मिसाइल का किया परीक्षण

पाक ने 900 किमी तक मार करने वाली 'शाहीन 1-ए' मिसाइल का किया परीक्षण
प्रतीकात्‍मक फोटो
इस्‍लामाबाद: पाकिस्तान ने मंगलवार को 'शाहीन 1-ए' प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया है। अखबार 'डॉन' की रपट के मुताबिक, परीक्षण का उद्देश्य प्रक्षेपास्त्र के विभिन्न डिजाइन और तकनीकी मानदंडों का सत्यापन करना था। 'शाहीन 1-ए' 900 किलोमीटर तक प्रहार करने में सक्षम है।

अरब सागर में दागे गए प्रक्षेपास्त्र के परीक्षण को स्ट्रेटजिक प्लान डिविजन और स्ट्रेटजिक फोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों, वैज्ञानिकों और सामरिक संगठनों के इंजीनियरों ने देखा। स्ट्रेटजिक प्लान डिवीजन के मुख्य निदेशक मजहर जमील ने कहा कि पाकिस्तान की सामरिक क्षमताओं का संबंध न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता से है और उनका देश क्षेत्र में शांतिपूर्ण सहअस्तित्व चाहता है। प्रक्षेपास्त्र के सफल परीक्षण पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने वैज्ञानिकों को बधाई दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान, शाहीन 1-ए, अरब सागर, Pakistan, Shaheen-1A, Arabian Sea