विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2013

गोलीबारी : विरोध दर्ज कराने के लिए पाक ने भारतीय उपउच्चायुक्त को बुलाया

गोलीबारी : विरोध दर्ज कराने के लिए पाक ने भारतीय उपउच्चायुक्त को बुलाया
इस्लामाबाद/नई दिल्ली: पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय उपउच्चायुक्त गोपाल बागले को बुलाकर नियंत्रण रेखा पर हुई ताजा गोलीबारी पर विरोध जताया। पाकिस्तान इसे नियंत्रण रेखा पर ‘भारतीय आक्रामकता’ बता रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने बागले को बुलाकर कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर हुई ताजा गोलीबारी पर कड़ा विरोध जताया।

नई दिल्ली में अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम रेखा पर स्थित मैरोल सेक्टर में की गई गोलीबारी का सिर्फ जवाब दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि मैरोल सेक्टर में स्थित पाकिस्तानी सेना के पोस्ट ने बिना किसी उकसावे के 20 अगस्त को रात नौ बजे से लेकर 21 अगस्त को सुबह चार बजे तक करगिल सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की।

पाकिस्तानी सेना ने भारतीय पक्ष को निशाना बनाने के लिए छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों और मोर्टर का प्रयोग किया।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘भारतीय सेना ने समुचित प्रतिक्रिया दी।’’ पाकिस्तान की सेना द्वारा यह दावा किया गया है कि बिना किसी उकसावे के भारतीय सेना की ओर से की गई गोलीबारी में एक कैप्टन की मौत हो गई है और एक सैनिक घायल हो गया है। सेना के दावे के कुछ ही घंटों बाद विदेश मंत्रालय ने उपउच्चायुक्त को बुलाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com