इस्लामाबाद:
पाकिस्तान में अमेरिकी नागरिक रेमंड डेविस को गिरफ्तार करने के मुद्दे पर अमेरिका ने कहा है कि वियना समझौते के प्रावधान के तहत उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है और पाकिस्तानी अदालत में भी उनका मामला नहीं चलाया जा सकता। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी नागरिक रेमंड डेविस ने पिछले दिनों लाहौर में दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी थी। राजनयिक सूत्रों के मुताबिक अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि डेविस को पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है और न ही उन पर पाकिस्तानी अदालत में मुकदमा चलाया जा सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, वियना समझौता, गिरफ्तार