विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2019

पाक गायक ने लगाया धुन चुराने का आरोप, भारतीय संगीतकार ने इसे बताया संयोग 

फरहान ने शनिवार को ट्वीटर पर इस बात के लिए आलोचना की कि नए 'हारेयां' गाने में उनके काम की चोरी की गई है. उन्होंने लिखा कि किसी ने मुझे सलीम मर्चेंट का गाना हारेयां भेजा है, जो पूरी तरह मेरे गाने रोइयां की नकल है.

पाक गायक ने लगाया धुन चुराने का आरोप, भारतीय संगीतकार ने इसे बताया संयोग 
पाकिस्तान के संगीतकारों ने किया विरोध
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी पॉप गायक फरहान सईद ने आरोप लगाया है कि सलीम-सुलेमान ने उनके 2014 के गाने रोइयां की नकल की है. भारतीय संगीतकारों ने इस दावे को गलत बताया और कहा कि नए गाने से उसकी समानता एक संयोग है. फरहान ने शनिवार को ट्वीटर पर इस बात के लिए आलोचना की कि नए 'हारेयां' गाने में उनके काम की चोरी की गई है. उन्होंने लिखा कि किसी ने मुझे सलीम मर्चेंट का गाना हारेयां भेजा है, जो पूरी तरह मेरे गाने रोइयां की नकल है. मुझे आश्चर्य है कि किसी का काम चुराकर भी उनके पास खुद को कलाकार कहने की हिम्मत है. फरहान ने ट्वीट में लिखा, “करना ही है तो पूछ के करो और अगर पूछना नहीं है तो अच्छा तो करो! चोरी बंद करो.”

पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर जावेद अख्तर बोले, कितनी बार और कब तक चुप रहेंगे

इस ट्वीट के बाद गाने की धुन तैयार करने वाले संगीतकारों में एक सलीम ने कहा कि उन्होंने फरहान का गाना सुना है और कहा कि ये महज एक संयोग है कि ‘हारेयां' की धुन आपके गाने की तरह है. भारतीय संगीतकार ने आगे कहा कि ईमानदारी की बात है कि मैंने इसे पहले कभी नहीं सुना. कई बार ऐसा होता है कि जब धुनों में एक जैसा सहज बहाव होता है. सुलेमान और मेरा पिछला रिकॉर्ड कभी भी चोरी का नहीं रहा है. इसके जवाब में फरहान ने याद दिलाया कि दोनों गानों के लेखक कुमार ही हैं.

शेखर कपूर ने दिया ऐसा बयान कि भड़क उठे जावेद अख्तर, बोले- आप शरणार्थी जैसा कहां महसूस नहीं करेंगे, पाकिस्तान में?

उन्होंने कहा कि अगर आप ऐसा कहते हैं, तो एक और संयोग है कि हमारे गीतकार भी एक हैं! खैर शुभकामनाएं! इसके बाद सलीम ने पाकिस्तानी गायक से कहा कि वह गीतकार से इसका पता लगाएं. अगर मुझे नकल करनी होती तो मैंने अपने करियर में ऐसा काफी पहले किया होता. काश मैंने अपना गाना तैयार करने से पहले आपका गाना सुना होता. उन्होंने कहा कि हमने आपकी धुन से अलग दिखने के लिए अपनी धुन में कुछ बदलाव तो जरूर किया होता. खैर, उम्मीद है कि आप बात को समझेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com