विज्ञापन
Story ProgressBack

पाकिस्तान में इमरान सरकार की किस्मत का फैसला आज, जानें अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ी 10 बड़ी बातें

पाकिस्तान की सियासी दुनिया में आज का दिन बेहद खास रहने वाला है. दरअसल आज पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. कई हफ़्तों की राजनीतिक उथल-पुथल, के बाद, इमरान खान पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास मत का सामना करने के लिए तैयार हैं.

Read Time:4 mins
????????? ??? ????? ????? ?? ?????? ?? ????? ??, ????? ???????? ???????? ?? ????? 10 ???? ?????
पाक पीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग आज
नई दिल्ली:

पाकिस्तान की सियासी दुनिया में आज का दिन बेहद खास रहने वाला है. दरअसल आज पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. कई हफ़्तों की राजनीतिक उथल-पुथल, के बाद, इमरान खान पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास मत का सामना करने के लिए तैयार हैं.

  1. पाकिस्तान के किसी भी प्रधानमंत्री ने कभी भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है. इस बार इमरान खान तीसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो कि अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने जा रहे हैं.
  2. 2018 में चुने जाने के बाद से सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहे पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने अपने समर्थकों से अविश्वास मत के खिलाफ सड़कों पर उतरने की अपील की है.
  3. अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे पाक पीएम की कुर्सी खतरे में दिखाई दे रही है. विपक्ष ने इमरान सरकार पर आरोप लगाया है कि उनके राज में देश की हालत खस्ताहाल हो गई. इसलिए पाकिस्तान को आर्थिक चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है.
  4. इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) ने पिछले हफ्ते 342 सदस्यीय विधानसभा में अपना बहुमत खो दिया. इमरान सरकार के सहयोगी दल ने कहा कि वह अपना समर्थन वापस ले रही है, अब उसके सात सांसद विपक्ष के साथ मिलकर वोट करेंगे.
  5. इससे पहले पीटीआई को एक और झटका लगा जब सरकार की सहयोगी एमक्यूएम-पी ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में विपक्ष का साथ का समर्थन करने का फैसला किया. एमक्यूएम ने बुधवार को घोषणा की थी कि उसने विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के साथ एक समझौता किया है. जिसके तहत वो नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेंगे.
  6. इस हफ्ते की शुरुआत में, इमरान खान ने संयुक्त राज्य अमेरिका पर पाकिस्तान के मामलों में दखल देने का आरोप लगाया था. उन्होंने विपक्ष पर उन्हें हटाने के लिए वाशिंगटन के साथ साजिश करने का आरोप लगाया क्योंकि वह रूस और चीन के खिलाफ वैश्विक मुद्दों पर पश्चिम का पक्ष नहीं ले रहे.
  7. पाकिस्तान में सियासी संकट के बीच इमरान खान की कुर्सी जाना लगभग तय माना जा रहा है. इस बीच पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री को लेकर शहबाज शरीफ का नाम चर्चा में है. अगर इमरान खान अविश्वास मत हार जाते हैं, तो एक नई सरकार का नेतृत्व विपक्षी नेता और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के शहबाज शरीफ कर सकते हैं. 
  8. शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं. शहबाज शरीफ ने ही नेशनल असेंबली में इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. शहबाज भ्रष्टाचार के दो मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से लंदन में रह रहे हैं. वह नेशनल असेंबली (पाकिस्तान की संसद के निचले सदन) में विपक्ष के वर्तमान नेता हैं. 
  9. देश के प्रधान मंत्री की आलोचना करते डॉन अखबार ने लिखा कि उम्मीद है कि इमरान खान अपने समर्थकों के बीच दहशत पैदा करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, वो अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले रैलियों और प्रदर्शनों के लिए भावुक कॉल जारी कर चुके हैं.
  10. इमरान खान ने संकेत दिया कि उनके पास अभी भी अपनी कुर्सी बचाने का एक कार्ड है.उन्होंने कहा, "मेरे पास कल (रविवार) के लिए एक योजना है, आपको इसके बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए. मैं उन्हें दिखाऊंगा और विधानसभा में उन्हें हरा दूंगा.
     

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ये कैसा पिता! 15 दिन की नवजात बेटी को जिंदा दफनाया, घिनौनी हरकत की बताई ये वजह
पाकिस्तान में इमरान सरकार की किस्मत का फैसला आज, जानें अविश्वास प्रस्ताव से जुड़ी 10 बड़ी बातें
Analysis : नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल दुनिया के लिए क्या मायने रखता है? Experts ने बताया
Next Article
Analysis : नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल दुनिया के लिए क्या मायने रखता है? Experts ने बताया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;